State NewsFeatured
शत्रुघन सिन्हा ने की छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हटाने की मांग

रायपुर, 10 अप्रेल। साय सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार का आयोजन हो रहा है। इधर, एक युवक ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) को पद से हटाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मामला महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत छिबर्रा का है। सुशासन तिहार के दौरान युवक शत्रुघन सिन्हा ने आवेदन प्रस्तुत किया।
इसमें युवक ने लिखा है कि विधानसभा चुनाव पूर्व 57,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा और लोकसभा चुनाव के पूर्व 33000 शिक्षक भर्ती करने की घोषणा की गई थी, लेकिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल रोककर रखा और भर्ती की अनुमति नहीं दी। युवक का यह आवेदन जमकर वायरल हो रहा है।