National
सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने की तीसरी शादी
मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से तलाक की खबरों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik ) ने तीसरा निकाह कर लिया है। मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है। मलिक ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी। इस शादी के बाद आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वो शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। उस वक्त शोएब ने आयशा की बातों को नकार दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने आयशा से तलाक ले लिया था। सानिया से तलाक और शोएब और सना का शादी का एक संकेत पहले मिल चुका था।