
बेंगलुरु : कर्नाटक में आज हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक सीट मिली है।
इसे भी पढ़ें : UP : भाजपा ने 8 राज्यसभा सीटें जीतीं, 2 सपा के खाते में गई, जया बच्चन को मिली जीत
उच्च सदन के लिए कांग्रेस से निर्वाचित हुए सदस्यों में अजय माकन, जीसी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन शामिल हैं। वहीं भाजपा के नारायणसा के. भांडगे भी जीत के बाद राज्यसभा जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : टॉस से हुआ राज्यसभा की एक सीट का फैसला, भाजपा के हर्ष महाजन जीते
चुनाव में चार सीट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार डी. कुपेंद्र रेड्डी भी शामिल थे।