National
PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रमज़ान की बधाई दी, अपने संदेश में यह कहा

नई दिल्ली, 02 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को रमज़ान (Ramadan) के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए श्री मोदी ने कामना की कि यह पवित्र महीना समाज में शांति और सद्भाव लेकर आए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है और यह देशवासियों को करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है।
https://x.com/narendramodi/status/1896032315601797235