State NewsFeatured

भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम के घर पर लगी आग, पिता की जलकर मौत, एक दिन पहले ही अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज

आग की सूचना पर डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के DGM अनिमेश तिवारी के बंगले में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। इसमें उनके पिता उमेश नारायण (92 साल) की सोते समय जिंदा जलने से मौत हो गई। वो एक दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। घटना भिलाई नगर इलाके की है।

दरअसल, अनिमेश ने रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन विभाग को फोन किया कि, उनके बंगले में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। खुद जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने देखा कि केवल उसी कमरे में आग लगी है, जिसमें बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सोए हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, अनिमेश तिवारी भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर पदस्थ हैं। सेक्टर-9 में उनका बंगला है। जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते हैं। शुक्रवार को अनिमेश और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे। उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था।

अनिमेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि, बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

आग की सूचना पर डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक कमरे के सभी सामान खाक हो गए थे। बुजुर्ग का शव भी जलने से बिस्तर में चिपक गया। दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेटकर बाहर निकाला। सेक्टर-9 हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, घर में शार्ट सर्किट के संकेत नहीं है, बिजली ट्रिप नहीं हुई है। AC भी बंद था। आगे की जांच कर रही है। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

source : dainik bhaskar

Related Articles

Back to top button