EducationNational

NTA ने CUET UG की अंतिम तिथि बढ़ाई, 24 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

एनटीए ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 24 मार्च 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

वहीं एनटीए ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है, जो अब 25 मार्च 2025 तक होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक कर सकेंगे।

एनटीए के अनुसार, CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 (संभावित तिथियां) के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में भारत के विभिन्न शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार https://cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है।

वहीं, CUET PG 2025 परीक्षा, जो 13 मार्च को शुरू हुई थी, वह 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।

Related Articles

Back to top button