ChhattisgarhFeatured

कोरबा : व्यावसायिक परिसर एसएस प्लाजा में लगी भीषण आग, कई दुकानें आईं चपेट में

आग पर काबू पाने लगभग 5 घंटे का वक्त लग गया। घटना स्थल पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी

कोरबा, 29 दिसम्बर। सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) शहर में संचालित व्यावसायिक परिसर एसएस प्लाजा में सुबह लगभग 6 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरे एसएस प्लाजा में धुआं फैल गया और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गयी। इसमें मुख्य रूप से बालाजी स्टील, पद्मिनी ज्वेलर्स, बालाजी क्लॉथ भंडार और दो छोटी दुकानें आग की चपेट में आई हैं।

बताया जा रहा है आग पर काबू पाने लगभग 5 घंटे का वक्त लग गया। घटना स्थल पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी। स्थिति को देखते हुए एसएस प्लाजा के आसपास कीलगभग 70 दुकानें बंद करा दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण राहत कार्यों में बाधा आई, लेकिन अंत में आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के बाद एसएस प्लाजा परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। स्थानीय व्यापारी और दुकानदार अपनी अन्य दुकानों को बचाने के लिए सामान बाहर निकालने में जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शॉर्ट-सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी अधिक होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

दमकल कर्मियों ने जले हुए सामान को ऊपर मंजिल से नीचे फेंका। दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। हालात को देखते हुए आगजनी की घटना के बाद आसपास के लगभग 70 दुकाने बंद करा दी गई है। लगभग साढ़े 4 घंटे की मशकत के बाद भी आग पर काबू पाने प्रयास जारी हैं। बाहर आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मी अंदर घुसे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर लोगों को हटाया जा रहा है।

एएसपी नीतिश ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला, नगर निगम निगम की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आग में लगभग काबू पा लिया गया है। अंदर के सामानों से उठ रहे धुएं को नियंत्रित किया जा रहा है। जनहानि की कोई सूचना नहीं हैं। इसके बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत होने पर घटना स्थल पर जेसीबी व हाइड्रा मंगवाया गया। जेसीबी व हाइड्रा की मदद से दुकान के प्रथम तल को तोड़कर आग बुझाने का रास्ता बनाया गया।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा की प्लास्टिक के सामानों के कारण आग फैल गई। सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना हुई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button