ChhattisgarhFeatured

छत्तीसगढ़ का नया अत्याधुनिक विधानसभा भवन, देखें तस्वीरें :

Chhattisgarh new assembly building : एक नवम्बर को देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में निर्मित नए अत्याधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।

क्षमता : नई विधानसभा में 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जो भविष्य की परिसीमन की संभावनाओं को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम है।

अत्याधुनिक सुविधाएं : परिसर में 500 दर्शकों की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, और विभिन्न कार्यों के लिए तीन प्रमुख विंग (विधानसभा सचिवालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल) बनाए गए हैं।

ईको-फ्रेंडली : इस भवन को ईको-फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें सौर ऊर्जा (सोलर पैनल) का उपयोग किया गया है और रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) की भी व्यवस्था है, जिससे यह परिसर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक आदर्श उदाहरण बनेगा।

सांस्कृतिक झलक : भवन की आंतरिक साज-सज्जा में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक-संस्कृति की झलक मिलती है। सदन की सीलिंग में धान की बालियों की डिज़ाइन बनाई गई है, जो प्रदेश के कृषि प्रधान होने का प्रतीक है। इसके अलावा, बस्तर और जशपुर की कला (आर्ट) को भी इसमें जगह दी गई है।

अन्य आकर्षण : परिसर में दो सरोवर तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही एक सांस्कृतिक संग्रहालय भी बनाया जाएगा जो राज्य की विविधता और धरोहर को प्रदर्शित करेगा।

Related Articles

Back to top button