State NewsFeatured
Wayanad Landslide : अब तक 175 की मौत, तस्वीरों में देखे तबाही का मंजर

Wayanad Landslide : केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है। 131 लोग अस्पताल में दाखिल हैं और 220 लोग लापता बताए गए हैं। यह लैंडस्लाइड सोमवार देर रात मुंडक्क्ई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में हुई थी। इसमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। बचाव अभियान में सेना, एअरफोर्स, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ जुटे हुए हैं। बताया गया है कि करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इलाके में अभी भी बारिश हो रही है। देखें तस्वीरें :












