InternationalFeatured

रूस और यूक्रेन ने रात भर एक दूसरे पर जोरदार हवाई हमले किए

एक दूसरे के क्षेत्र में 100 से अधिक ड्रोन गिराने का दावा किया है

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) ने रात भर में एक दूसरे पर जोरदार हवाई हमले किए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के क्षेत्र में 100 से अधिक ड्रोन गिराने का दावा किया है। ये हमले रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीका के दूत स्‍टीव विटकोफ के बीच 30 दिन के युद्धविराम पर विस्‍तृत विचार-विमर्श करने के बाद हुए हैं।

वोल्‍गोग्राद क्षेत्र के गवर्नर आन्‍द्रेई बोचारोव ने बताया कि शहर में लुकऑयल तेल रिफाइनरी के नजदीक ड्रोन गिरने से आग लग गई। हालांकि उन्‍होंने इसकी विस्‍तृत जानकारी नही दी। किसी के हताहत होने की भी खबर नही है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन के 126 ड्रोन गिराए गए हैं। इनमें से 64 केवल वोल्‍गोग्राद क्षेत्र में नष्‍ट किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि वोरोनिश, बेलगोरोद, ब्रियांस्‍क, रोस्तोव और कुर्स्क क्षेत्रों में भी ड्रोन गिराए गए हैं।

इस बीच यूक्रेन की वायुसेना ने बताया है कि कल रूस ने 178 ड्रोन और दो बेलेस्टिक मिसाइल छोडी, इनमें से 130 ड्रोन गिरा दिए गए ।

Related Articles

Back to top button