National NewsFeatured

रेलगाड़ियों की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरा लगेगा, रेलवे का निर्णय

कोच में कैमरा लगाने से यात्रियों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार होगा

रेल विभाग ने रेलगाडि़यों की सभी बोगियों (train coaches) में यात्रियों की सुरक्षा में वृद्धि करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और राज्‍य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेल इंजनों और बोगियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रगति की समीक्षा की है।

कोच में कैमरा लगाने से यात्रियों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार होगा। इनसे उपद्रवियों को पहचानने में मदद मिलेगी। यात्रियों की निजता को ध्‍यान में रखते हुए ये कैमरे बोगियों के द्वारों के पास लगाए जाएंगे।

श्री वैष्‍णव ने सभी 74 हजार बोगियों और 15 हजार रेल इंजनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को मंजूरी दी है। प्रत्‍येक कोच में चार डोम टाइप सीसीटीवी कैमरा और रेल इंजनों में छह सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने उच्‍च कोटि के उपकरण लगाने पर जोर दिया। उन्‍होंने अधिकारियों से एआई का उपयोग करने की भी अपील की।

Related Articles

Back to top button