पूरे छत्तीसगढ़ में OP बड़े अंतर से जीतने वाले दूसरे प्रत्याशी, अब क्या बनेंगे बड़ा आदमी (CM)?
रायगढ़ सीट से श्री चौधरी ने 64 हजार 443 मतों के अंतर से जीत हासिल की है

रायपुर, 03 दिसम्बर। कलेक्टरी छोड़कर राजनीति में आए पूर्व आईएएस ओमप्रकाश चौधरी (OP Choudhary) ने 2023 के चुनाव में दूसरी बड़ी जीत हासिल की है। बतौर भाजपा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ की रायगढ़ सीट से श्री चौधरी ने 64 हजार 443 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। सबसे बड़े अंतर 67719 से बृजमोहन को जीत मिली है।
ओपी चौधरी को एक लाख 29 हजार 134 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश नायक के खाते में 64 हजार 691 वोट पड़े। ओपी चौधरी को मुख्यमंत्री की दौड़ में माना जा रहा है। वे पूर्व आईएएस होने के साथ ही पिछड़ा वर्ग से वास्ता रखते हैं।
रायगढ़ में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि था कि ओपी चौधरी को विधायक बनाएं, उन्हें बडा आदमी बनाने की जिम्मेदारी उनकी है। अमित शाह के इस कथन को ओपी चौधरी के सीएम दावेदार के तौर पर देखा गया था। चुंकि अब भाजपा को बहुमत मिल गया है। अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।