NKH Superspeciality Hospital- Korba : कार्डियोलॉजिस्ट नहीं फिर भी चल रहा हृदय रोग विभाग, कर रहे गुमराह
दावा किया जाता है कि हृदय-संवहनी तंत्र की बीमारियों के निदान और उपचार में एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल विशेषज्ञता रखता है

कोरबा, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा में संचालित एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (NKH Superspeciality Hospital) इलाज से अधिक अपने कारनामों के लिया विख्यात है। हॉस्पिटल में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ (cardiologist) पदस्थ नहीं है, इसके बावजूद हृदय रोग विभाग (Department Of Cardiology) का संचालन कर इसे जुड़े मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा इसका जमकर प्रचार- प्रसार किया जाता है कि उसके द्वारा हृदय रोग विभाग का संचालन किया जाता है। यह दावा किया जाता है कि हृदय-संवहनी तंत्र की बीमारियों के निदान और उपचार में एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल विशेषज्ञता रखता है। कैथीटेराइजेशन, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, स्टेंटिंग जैसी सर्जरी और इलाज भी यहां किए जाते हैं। जबकि एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना है ही नहीं है।
दरअसल हॉस्पिटल विजिटिंग कार्डियोलॉजिस्ट के भरोसे रहता है। विजिटिंग कार्डियोलॉजिस्ट नियमति तौर पर हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं होते हैं। हृदय रोग से संबंधित मरीज जब अस्पताल पहुंचते हैं तो इन्हें कार्डियोलॉजिस्ट नहीं बल्कि अन्य डॉक्टर द्वारा अटेंड किया जाता है और इलाज किया जाता है। हृदय रोग के क्रिटिकल मरीजों को भी भर्ती कर अन्य चिकित्सकों से इनका उपचार कराया जाता है।
इधर, एक अधिकारिक रिकार्ड के मुताबिक एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 13 विशेषज्ञ डाक्टर एवं चार की संख्या में आरएमओ (फरवरी 2025 की स्थिति में) कार्यरत हैं। इनमें एक भी कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है और न ही किसी के पास हृदय संबंधी इलाज की विशेषज्ञता है।
एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा हृदय रोग विभाग का संचालन का प्रचार प्रसार कर लोगों को केवल गुमराह करने का काम किया जा रहा है। आश्चर्य की बात है कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।