Election 2025
महाराष्ट्र : वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे हुए आगे

मुंबई, 23 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना चल रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार डेढ़ बजे की स्थिति एवं 11वें राउंड में मुंबई की वर्ली सीट (Worli seat) पर शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ((ADITYA UDDHAV THACKERAY)) 4662 वोटों से आगे चल रहे हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) के मिलिंद मुरली देवड़ा पीछे हो गए हैं।