
Korba BJP : कोरबा, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। नगर पालिक निगम, कोरबा में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की हार होने पर एक- दूसरे को निपटाने की राजनीति शुरू हो गई है।
रविवार को एक स्थानीय पत्रकार और सभापति उम्मीदवार रहे पार्षद हितानंद अग्रवाल तथा भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। इस वायरल ऑडियो से यह खुलासा होता है किस तरह कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो पर सभापति चुनाव में हुई हार का ठीकरा फोड़ जाए और यह साबित किया जाए कि अधिकृत प्रत्याशी को हराने में इन दोनों की भूमिका रही है।
यहां बताना होगा कि 8 मार्च को हुए सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को बागी उम्मीदवार नूतन सिंह ठाकुर से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था। अधिकृत प्रत्याशी की हार के बाद भाजपा ने नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासन कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के संयोजन में एक तीन सदस्यीय कमेटी बना दी। कमेटी का 17 मार्च को कोरबा आगमन हो रहा है।
इधर, कमेटी के सामने ऐसे तथ्य लाए जाएं जिससे यह साबित हो सके की सभापति के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी उम्मीदवार को जीताने में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो का हाथ रहा है, इसको लेकर षड़यंत्र रचने की कोशिश की गई। इसके लिए एक स्क्रिप्ट तैयार की गई और एक डिजीटल पत्रकार को सेट कर पार्षदों से संपर्क प्रारंभ किया गया। पार्षदों से घुमाफिरा कर कैमरे के सामने लाया गया तथा बाद में उन्हें पैसे इत्यादि का लालच दिखा जांच कमेटी के सामने स्क्रिप्ट के अनुसार बोलने के लिए तैयार किया जाने लगा, लेकिन इसके पहले ऑडियो वायरल हो गया।
एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे
ऑडियो वायरल होते ही भाजपा के कुछ पार्षदों, मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन लोगों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर कैबिनेट मंत्री, विकास महतो जैसे बड़े नेताओं को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने संबंधी लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया।
नोट : IP News ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। खबर वायरल ऑडियो और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रकाशित की गई है।