
कोरबा, 30 मार्च। बिलासपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मड़वारानी- सरगबुंदिया के बीच 3वीं और 4वीं रेल लाइन (railway line) का शिलान्यास किया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित मड़वारानी- सरगबुंदिया के बीच 3वीं और 4वीं लाइन की लंबाई 12 किलोमीटर है। इस कार्य की अनुमानित लागत 168 करोड़ रुपए है।
रेलवे ने बताया कि 3वीं और 4वीं लाइन के बन जाने के बाद यात्री और माल परिवहन की क्षमता में वृद्धि होगी। एसईसीएल की खदानों से कोयले की आपूर्ति में इजाफा होगा।