ChhattisgarhFeatured

कोरबा : नाली निर्माण में गड़बड़ी, महापौर ने बालको जोन प्रभारी नाथ को जमकर फटकारा

गुणवत्ता परीक्षण हेतु निर्माण सामग्री का नमूना एनआईटी रायपुर भेजने के निर्देश दिए

कोरबा, 22 जुलाई। मंगलवार को नगर पालिक निगम (Municipal Corporation korba) के बालको जोन का महापौर संजू देवी सिंह राजपूत ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता और ठेकेदार की पैरवी करने को लेकर जोन कमिश्नर एनके नाथ को जमकर फटकार लगाई।

महापौर संजू देवी सिंह राजपूत ने बालको जोन के वार्ड क्रमांक 39 में चल रहे नाली निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि नाली निर्माण की सामग्री मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त नहीं है। नाली में स्लोप भी नहीं था। महापौर ने बकायदा बनाई जा रही नाली में पानी डलवाकर स्लोप की जांच की। नाली का आउटलेट का भी पता नहीं चल सका। घरों के सामने नाली निर्माण के लिए खुदाई तो की गई, लेकिन स्लैब नहीं डाला गया।

निर्माण की खराब गुणवत्ता और उचित कार्य नहीं होने को लेकर महापौर ने ठेकेदार से जवाबतलब किया। मौके पर उपस्थित जोन कमिश्नर एनके नाथ ने ठेकेदार का बचाव करना शुरू कर दिया। इस पर महापौर ने जोन कमिश्नर एनके नाथ को फटकार लगाते हुए कि आप ठेकेदार की भाषा मत बोलो।

मेयर ने कार्य की गुणवत्ता परीक्षण हेतु निर्माण सामग्री का नमूना एनआईटी रायपुर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए संबंधित ठेकेदार को विशेष ध्यान देने कहा।

वार्ड क्रमांक 39 में मीनाक्षी कन्स्ट्रक्शन के गोपाल कुमार अग्रवाल तथा उमेश राठौर को निर्माण कार्य का ठेका आबंटित है।

जोन कमिश्नर बोले- महापौर ने ऐसे ही एनआईटी जांच के लिए बोल दिया

इधर, जोन कमिश्नर एनके नाथ ने कहा कि बालको क्षेत्र में के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता ठीक है। महापौर का रूटिन दौरा था। महापौर ने ऐसे ही एनआईटी से निर्माण सामग्री की जांच की बात कही है। एनआईटी जांच की कोई आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

Back to top button