ChhattisgarhFeatured

कोरबा : एडवांस डायग्नोस्टिक के 6 सेंटर्स बगैर लाइसेंस हो रहे संचालित, स्वास्थ्य विभाग दे रहा संरक्षण

जिले में ऐसे कई डायग्नोस्टिक सेंटर्स हैं, जो बगैर लाइसेंस संचालित हो रहे हैं

कोरबा, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिना लाइसेंस पैथोलॉजी लैब का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इनमें एक बड़े अस्पताल से जुड़े छह लैब ऐसे हैं, जिनका लाइसेंस तीन साल से नवीनीकृत नहीं हुआ है।

प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यगृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाए अनुज्ञापन अधिनियम 2010 (2013) लागू है। इसके तहत सभी डायग्नोस्टिक सेंटर्स को लाइसेंस प्राप्त करना होता है। कोरबा में एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर (Advanced Diagnostic Center) के नाम से छह अलग- अलग स्थानों बालकोनगर, जमनीपाली, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, गेवरा प्रोजेक्ट, कुसमुंडा में लैब का संचालन हो रहा है।

इन छह एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर्स को दिसम्बर 2017 में सीजी नर्सिंग होम एक्ट के तहत लाइसेंस जारी किया गया था, जिसकी अवधि 4 दिसम्बर, 2022 तक की थी। कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के करीब सात माह बाद 21 जुलाई, 2023 को उक्त छह सेंटर्स के लिए नवीन लाइसेंस प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया गया।

22 सितम्बर, 2025 तक की स्थिति में एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर बालकोनगर, जमनीपाली, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, गेवरा प्रोजेक्ट, कुसमुंडा बगैर संचालित होते रहे।

इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से उक्त सेंटर्स के लाइसेंस को लेकर जुलाई 2025 में अधिकृत तौर पर जानकारी मांगी गई। जानकारी मांगने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने सभी छह सेंटर्स को अगस्त 2025 में पत्र लिखकर उनके द्वारा 21 जुलाई, 2023 को प्रस्तुत आवेदन को अपूर्ण बताते हुए जरूरी कुछ और जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। समावधि में मांगे गए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदन निरस्त करने की चेतावनी दी गई। जिले में ऐसे कई डायग्नोस्टिक सेंटर्स हैं, जो बगैर लाइसेंस संचालित हो रहे हैं।

कुछ जरूरी सवाल 

  • एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक ने बालकोनगर, जमनीपाली, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, गेवरा प्रोजेक्ट, कुसमुंडा की लाइसेंस अवधि (5 दिसम्बर, 2017 से 5 दिसम्बर, 2022) खत्म होने के लगभग छह माह बाद पुनः लाइसेंस जारी करने आवेदन प्रस्तुत क्यों किया। लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के पूर्व ही नवीनीकृत लाइसेंस के लिए आवेदन प्रस्तुत क्यों नहीं किया गया?
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरबा ने लाइसेंस के लिए प्रस्तुत आवेदन पर 25 माह तक कार्यवाही क्यों नहीं की?
  •  6 दिसम्बर, 2022 से एडवांस डायग्नोस्टिक के सभी छह सेंटर्स बगैर लाइसेंस संचालित हो रहे हैं, इस पर विभाग ने कार्रवाई क्यों नहीं की?

Related Articles

Back to top button