
Jammu Kashmir Terrorist Attack : मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया। यह हमला श्रीनगर मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर पहलगाम के बैसरन वन क्षेत्र में हुआ। इस हमले में 26 लोगों की मौत की खबर है।
सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों में पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। पीएम के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं।
घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है और स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी जाएगी। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादी हमले की निंदा की है और कहा है कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। श्री मोदी ने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस कायराना आतंकी कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी आतंकी हमले की निंदा की है।