EducationFeatured

लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी हेतु टेंट सिटी का हुआ भूमि पूजन

जम्बूरी के तीन प्रमुख विषय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं पर आधारित होंगे

लखनऊ, 29 सितम्बर 2025 : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी (National Jamboree) एवं ग्राण्ड फिनाले डायमण्ड जुबली जम्बूरी (दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2025) के लिए विकसित की जा रही टेंट सिटी का भूमि पूजन आज डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड, वृन्दावन योजना, सेक्टर-15, लखनऊ में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उत्तर प्रदेश, उपस्थित रहे। इस अवसर पर संदीप सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, गुलाब देवी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. महेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व जलशक्ति मंत्री, तथा डॉ. प्रभात कुमार, आई.ए.एस. (से.नि.), प्रादेशिक मुख्यायुक्त, भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश, पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा उ० प्र०, डॉ राजेश मिश्रा प्रादेशिक आयुक्त (स्काउट) ललिता प्रदीप प्रादेशिक आयुक्त (गाइड) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह जम्बूरी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि 61 वर्षों के बाद प्रदेश को इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व 1964 में राष्ट्रीय जम्बूरी प्रयागराज में आयोजित की गई थी।

19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में लगभग 35,000 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमे लगभग 2000 प्रतिभागी विदेशो से आयेंगे | इस हेतु विकसित की जा रही टेंट सिटी को आधुनिक सुविधाओं और पर्यावरणीय संतुलन के साथ तैयार किया जा रहा है, जो पूर्णतः ग्रीन एवं Circular Economy के सिद्धांतों पर आधारित होगी।

इस जम्बूरी के तीन प्रमुख विषय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं पर आधारित होंगे :

  • आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी भारत
  • स्वच्छ एवं विकसित भारत
  • ग्रीन एवं सस्टेनेबल भारत
  • डिजिटल एवं इनोवेटिव भारत

भूमि पूजन के साथ ही तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश सरकार एवं भारत स्काउट-गाइड संगठन का यह प्रयास लाखों युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन, सेवा और सांस्कृतिक एकता का संदेश देगा।

Related Articles

Back to top button