National NewsFeatured
मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, पायलट- गार्ड सहित 15 की मौत

Train Accident : नई दिल्ली, 17 जून। सोमवार की सुबह 9 बजे करीब पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोग घायल बताए गए हैं। मरने वालों में दो लोको पायलट और एक गार्ड भी शामिल है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रेड सिग्नल के कारण रूकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने एक्सप्रेस को टक्कर मार दी।
बताया गया है मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल नहीं देखा और सवारी गाड़ी के ट्रैक पर मालगाड़ी डाल दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सप्रेस का डिब्बा मालगाड़ी के इंजन पर जा चढ़ा।



