National
Trending
स्कूलों में पढ़ाया जाएगा “चुनाव”, निर्वाचन आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ किया MoU
समझौते की मुख्य विशेषता कक्षा छह से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में चुनाव संबंधी शिक्षा प्रदान करना है

निर्वाचन आयोग ने देशभर की कक्षाओं में चुनावों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते में ऐसी संस्थानिक रूपरेखा विकसित करने का प्रस्ताव है जिसके जरिए विद्यालयों और महा-विद्यालयों में चुनावों के संबंध में शिक्षा प्रदान की जा सके।
इसके तहत पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यक्रम और पाठ्येत्तर गतिविधियां तैयार की जाएंगी। इससे नए मतदाता तैयार करने और लोकतंत्र में उनकी अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।
इस समझौते की मुख्य विशेषता कक्षा छह से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में चुनाव संबंधी शिक्षा प्रदान करना है। इस संबंध में एनसीआरटी पुस्तकें तैयार करेगी और उनके बारे में राज्य शिक्षा बोर्ड को सलाह देगी।