State News

दर्री- कोरबा : मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का उद्योग मंत्री देवांगन ने किया लोकार्पण

कीचन शेड और अन्य विकास के लिए 15 लाख की घोषणा की

कोरबा, 15 सितम्बर। रविवार को वॉर्ड क्रमांक 53 दर्री कनवेयर बेल्ट के पास नवनिर्मित मुस्लिम समाज (Muslim society) के सामुदायिक भवन का नगर विधायक और वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही कीचन शेड और अन्य विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा की सामाजिक कार्यक्रम के साथ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य कार्य पूरे शहर में स्वीकृत किए जा रहे हैं। पिछले 8 महिने में वार्डों के विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति दी जा चुकी है, साथ ही जिन समाज की और से मांग की गई थी उन सभी भवन को भी स्वीकृति दी जा चुकी है। विष्णु देव सरकार द्वारा हर समाज के उत्थान के लिए संकल्पित है।

समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। मुस्लिम समाज की मांग पर मंत्री श्री देवांगन ने किचन शेड और अन्य विकास कार्य के लिए 15 लाख रूपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर नूरानी मस्जिद कमेटी के प्रमुख मुल्तान कुरेशी, सुल्तान कुरेशी, इकबाल मेमन, यूसुफ ख़ान, ईश्वर साहू, नारायण सिंह, तुलसी ठाकुर, पार्षद ममता साहू, कविता नारायण, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, बुधवार साय यादव, गोलू पांडे समेत अन्य उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button