छत्तीसगढ़ : निकाय चुनाव का ऐलान जल्द, सरकारी कर्मियों को आचार संहिता का पालन करने जारी हुआ निर्देश
संभावना है कि जनवरी में ही चुनाव करा लिए जाएंगे

रायपुर, 24 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय (Municipal elections) एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा 30 दिसम्बर के बाद होने की पूरी संभावना है। मंगलवार (24 दिसम्बर, 2024) को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने निर्वाचन के दौरान शासकीय विभागों एवं कर्मियों से उनके कर्त्तव्य को लेकर एक पत्र जारी किया है।
इस पत्र में कहा गया है कि नगर पालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से परिणामों की घोषणा तक आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाएगा। इस पत्र के जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा 30 दिसम्बर के बाद हो सकती है।
संभावना है कि जनवरी में ही चुनाव करा लिए जाएंगे। इधर, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। 28 से 29 दिसम्बर के दौरान जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण 30 दिसम्बर को होगा। इसी तरह नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्ष पद का आरक्षण 27 दिसम्बर को रायपुर में होगा। निकाय के वार्डों का आरक्षण पूरा कर लिया गया है।
पहले यह कहा जा रहा था कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को राज्य सरकार छह माह बाद कराने पर विचार कर रही है, लेकिन चुनावों को लेकर जिस गति से कार्यवाही की जा रही है इससे पता चलता है कि चुनाव जनवरी में करा लिए जाएंगे।
छह माह के लिए चुनाव टालने की सुगबुगाहट पर कांग्रेस साय सरकार पर हमलावर हो रही थी। निकायों का कार्यकाल 10 जनवरी तक खत्म हो रहा है। चुनाव नहीं होने पर यहां प्रशासन बिठाने होंगे।
निर्वाचित बॉडी के नहीं बैठने पर पंचायतों का कामकाज प्रभावित होने के असार बन रहे थे। इन स्थितियों को देखते हुए नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएंगे, इसकी पूरी संभावना है। इस लिहाज से तैयारी शुरू हो चुकी है।



