छत्तीसगढ़ : भाजपा सरकार ने अपने ही पूर्व गृहमंत्री को किया हाउस अरेस्ट!, देखें वीडियो :

रायपुर, 04 अक्टूबर। कोरबा कलेक्टर अजित वंसत को हटाने की मांग को लेकर धरने पर अड़े भाजपा के ही पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) को रायपुर पहुंचते ही प्रशासन ने एम्स के पास हाउस अरेस्ट कर दिया।
भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भ्रष्टाचार को लेकर कोरबा कलेक्टर अजीत वंसत को हटाने की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कलेक्टर की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री की पत्र लिखा था। 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सीएम निवास के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी।
शनिवार की सुबह वे धरने पर बैठने वाले थे। इसके पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रायपुर के गोहोई भवन में उन्हें रोकते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने भवन के गेट पर ताला जड़ दिया। श्री कंवर ने गेट फांद कर बाहर आने का प्रयास भी किया।
राज्य शासन ने ननकीराम कंवर के शिकायत पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। इधर, सुनील जैन ने कहा कि शासन से उन्हें कोई लिखित आदेश नहीं मिला है।
 
				



