Education
CBSE : 10वीं और 12वीं के नतीजों में अब नहीं मिलेगा डिस्टिंक्शन
बोर्ड ना तो परसेंट की गिनती करेगा ना ही नतीजे में परेसेंट दिए जाएंगे

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने कहा है कि अब 10वीं और 12वीं के नतीजे में कोई डिविज़न या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा।
सीबीएसई के परीक्षा कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा है, अब 10वीं और 12वीं के नतीज़ों में ओवरऑल डिविज़न, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट अंक नहीं दिए जाएंगे। अगर किसी ने पांच से अधिक विषय लिए हैं तो उसके लिए टॉप-5 विषय क्या होंगे इसका फैसला शैक्षणिक संस्था लेगी जिसमें छात्र दाखिला लेंगे या फिर उन्हें नौकरी देने वाले तय करेंगे।
भारद्वाज ने कहा है कि बोर्ड ना तो परसेंट की गिनती करेगा ना ही नतीजे में परेसेंट दिए जाएंगे।