Chhattisgarh

बालकोनगर : वार्ड 42 के पार्षद सत्येंद्र दूबे ने विद्यालयों में किया ध्वजारोहण

बालकोनगर। बालकोनगर (Balconagar) क्षेत्र में देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम से मनाया गया। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद सत्येंद्र दूबे ने विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण किया।

वार्ड क्रमांक 42 के अंतर्गत बालको के आवासीय परिसर का सेक्टर 3 एवं 4 तथा दैहानपारा बस्ती समाहित है। वार्ड के पार्षद सत्येंद्र दूबे ने पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।

इसी तरह वार्ड में संचालित अन्य विद्यालयों में भी पार्षद सत्येंद्र दूबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सत्येंद्र दूबे ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया और कहा कि देश का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है।

इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय जेएन दुबे, शिवबालक सिंह तोमर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात डडसेना, धीरज झा, केके राजू सहित विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षकगण आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button