National NewsFeatured
डीजल ले जा रही मालगाड़ी के टैंकर में लगी भीषण आग, देखें फोटो और वीडियो :
हादसे के कारण चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग बाधित हो गया और कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया

goods train : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के एक टैंकर में आग लग गई।
देखते ही देखते इस आग ने तीन और टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी धुआँ फैल गया। आग इतनी भीषण थी कि पूरे आसमान में सिर्फ धुआँ ही धुआँ नजर आया।
इस हादसे के कारण चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग बाधित हो गया और कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।