कैलाश सोनी स्काउटिंग के उच्च पुरस्कार “Silver Star Award” से नवाजे गए
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार प्रदान किया
रायपुर। स्काउटिंग (Scouting) के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान और निरंतर सेवा के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्य सचिव कैलाश सोनी को सिल्वर स्टार अवार्ड (Silver Star Award) से नवाजा गया है।
लखनऊ स्थित राजभवन में 26 नवम्बर को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय वयस्क पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सिल्वर एलीफेंट अवार्ड, बार टू सिल्वर स्टार अवार्ड, सिल्वर स्टार अवार्ड तथा थैंक्स बैज प्रदान किया।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्य सचिव द्वय तथा लीडर ट्रेनर (रोवर) कैलाश सोनी तथा देवेन्द्र साकरे को राज्यपाल के हाथों सिल्वर स्टार अवार्ड प्राप्त हुआ।

कैलाश सोनी के बारे में
कैलाश सोनी ने 1989 बेसिक रोवर लीडर का कोर्स पूर्ण किया था। इसके बाद वे 1990 में एडवांस रोवर लीडर बने। 2003 में हिमालय वुड बैज कोर्स किया। 2007 में प्रीएएलटी तथा 2010 में लीडर ट्रेनर बने। कई और स्पेशल कोर्स और प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। श्री सोनी ने 1991 से 1999 तक जिला सरगुजा में बतौर जिला संगठन आयुक्त अपनी सेवाएं दी। 2006 से 2011 तक वे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़, राज्य मुख्यालय, रायपुर में राज्य संगठन आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे। 2011- 12 में उन्होंने राज्य सचिव के रूप में भी कार्य किया।
कैलाश सोनी फरवरी 2019 में पुनः राज्य सचिव बने और सितम्बर 2025 तक अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने सात नेशनल जम्बूरी एवं इंटरनेशल कल्चरल जम्बूरी में राज्य तथा राष्ट्रीय स्टॉफ के तौर पर भगीदारी की। श्री सोनी 2007 में लंदन में हुई विश्व स्काउट जम्बूरी तथा 2011 में स्वीडन में आयोजित हुई विश्व स्काउट जम्बूरी में भी सम्मिलित हुए। एशिया पैसेफिक रिजनल प्रोग्राम, राज्य एवं राष्ट्रीय कई कार्यक्रमों और शिविरों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और योगदान रहा। कैलाश सोनी ने अपने नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं को स्काउट आंदोलन से जोड़ा।



