ChhattisgarhFeatured

छत्तीसगढ़ : कोरबा से निकली मेमू ट्रेन मालगाड़ी से जा भिड़ी, 7 की मौत, कई घायल

रेल एक्सीडेंट के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है

Train Accident : बिलासपुर, 04 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा हुआ है। बिलासपुर- गतोरा स्टेशन बीच कोरबा से आ रही मेमू ट्रेन (गेवरा रोड – बिलासपुर मेमू) मालगाड़ी से जा भिड़ी। इस दौरान हादसे में 7 लोगों की मौत होने खबर है। रेलवे ने इसकी पुष्टि की है। जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि मौतों की संख्या और बढ़ सकती है।

ट्रेन कोरबा से 1ः30 बजे रवाना हुई थी। बताया गया है कि टक्कर इतनी तेज थी कि मेमू ट्रेन सामने से मालगाड़ी के ऊपर जा चढ़ी। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भी भारी नुकसान हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि, मरम्मत कार्य में कई घंटे लग सकते हैं, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन देर रात तक प्रभावित रह सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। वहीं बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधकराजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे की मेडिकल टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

रेल एक्सीडेंट के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। जिसके अनुसार, मृतकों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 5 और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

रेलवे ने कहा- जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर होगी

एसईसीआर रेल प्रबंधन ने जारी बयान में कहा कि रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है । इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

  • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
  • चांपा – 8085956528
  • रायगढ़ – 9752485600
  • पेंड्रा रोड -8294730162
  • कोरबा – 7869953330
  • उस्लापुर 7777857338

दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध हेल्पलाइन

9752485499
8602007202

राज्यपाल ने रेल हादसे पर दुख जताया

राज्यपाल रमेन डेका ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, बिलासपुर जिले के लाल खदान के निकट हुए रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो जाने की घटना हृदयविदारक है। ईश्वर मृतात्माओं को शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन परिस्थिति में संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

मुख्यमंत्री साय ने ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर जिले के पास हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताया और कहा कि इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति राज्य सरकार पूरी संवेदना के साथ खड़ी है। CM ने दूरभाष पर बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रभावितों की सहायता के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके परिजनों को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Related Articles

Back to top button