ChhattisgarhFeatured

साय कैबिनेट में बुधवार को तीन नए चेहरे होंगे शामिल, राजभवन में शपथ ग्रहण

ये नए चेहरे कौन होंगे यह मंगलवार को सुबह 10.30 बजे पता चलेगा

रायपुर, 19 अगस्त। 20 अगस्त को साय कैबिनेट (sai cabinet) में मंत्री के तौर पर कुछ और चेहरे शामिल हो जाएंगे। ये नए चेहरे कौन होंगे यह बुधवार को सुबह 10.30 बजे पता चलेगा।

राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्रिमंडल विस्तार के तहत नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। भाजपा ने पत्र जारी कर सभी विधायकों को राजभवन बुलाया है। बताया जा रहा है के तीन नए मंत्रियों का राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

ये तीन मंत्री कौन होंगे, इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन चर्चा में प्रमुख रूप से तीन विधायकों के नाम हैं। इनमें दुर्ग से गजेन्द्र यादव, अम्बिकापुर से राजेश अग्रवाल और आरंग से गुरु खुशवंत सिंह साहेब।

हालांकि इन तीनों के अलावा अमर अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, लता उसेंडी, राजेश मूणत के नामों की भी चर्चा है। बताया जा रहा है भाजपा नए चेहरों को ही मंत्रिमंडल में लाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button