ChhattisgarhFeatured

KORBA : कुसमुंडा टीआई ने प्रशांति वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का किया सम्मान, महिलाओं ने बांधा रक्षासूत्र

आश्रम के समस्त बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली

कोरबा, 09 अगस्त। शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर नगर निरीक्षक (TI), पुलिस थाना, कुसमुंडा युवराज तिवारी तथा सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी व स्टॉफ द्वारा नवदृष्टि प्रशांति वृद्धाश्रम (Prashanti old age home) के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

नवदृष्टि समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित प्रशांति वृद्धाश्रम की महिला बुजुर्गों ने नगर निरीक्षक युवराज तिवारी एवं चौकी प्रभारी वैभव तिवारी तथा स्टॉफ की आरती उतारी और उन्हें रक्षासूत्र बांधा।

कुसमुंडा थाना टीआई श्री तिवारी ने आश्रम के समस्त बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली। बुजुर्गों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराते हुए पुलिस अधिकारी एवं स्टॉफ ने उनके साथ भोजन भी ग्रहण किया।

नगर निरीक्षक युवराज तिवारी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बड़ा और कोई नेक कार्य नहीं हो सकता है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से व्यक्ति के बड़े से बड़े काम सफल हो जाते हैं।

टीआई श्री तिवारी ने कहा कि नवदृष्टि समाजसेवी संस्था ने 20 वर्षों से वृद्धाश्रम का सफलतापूवर्क संचालन कर एक चुनौतीपूर्ण कार्य को बखूबी अंजाम दिया है। बुजुर्गों की सेवा का यह कार्य अपने आप में अनुकरणीय है।

इस अवसर पर एएसआई लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद जायसवाल, आरक्षक दुर्गेश डनसेना, नागेन्द्र सिंह, नवदृष्टि समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख, केअरटेकर बीरू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button