National NewsFeatured

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi temple) में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि डीएम हरिद्वार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं, जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मृतकों और घायलों को मुआवजा घोषित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button