NationalFeatured

जम्मू-कश्मीर : रामबन जिले में बादल फटने के बाद की तस्वीरें और वीडियो :

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले (Ramban district) में रविवार सुबह भारी बारिश के बाद सेरी बागना इलाके में बादल फटने (cloudburst) की दुखद घटना सामने आई।

रामबन में हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है, सीएम ने कहा मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

पूरे दिन आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, जबकि देर शाम तक कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है।

वहीं, 21 अप्रैल को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। 22 से 28 अप्रैल के बीच मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा, हालांकि 25 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button