StateFeatured

निगम कोरबा : मेयर इन काउंसिल का गठन, जानें किस पार्षद को कौन सा विभाग मिला

एमआईसी में भाजपा के सभापति उम्मीदवार रहे हितानंद अग्रवाल को स्थान दिया गया है

Corporation Korba : कोरबा, 15 मार्च। नगर पालिक निगम की मेयर इन मेयर इन काउंसिल (Mayor in Council) का गठन कर दिया गया है। महापौर संजू देवी राजपूत ने होली के एक दिन पूर्व 13 मार्च को इसका गठन किया है।

इसे भी पढ़ें : “कोरबा की गपशप” में इस सप्ताह पढ़ें : भाजपा चलाएगी अनुशासन का लठ्ठ?, डीएमएफ ठेके की पर्ची का राज!

एमआईसी में भाजपा के सभापति उम्मीदवार रहे हितानंद अग्रवाल को स्थान दिया गया है। उन्हें लोक कर्म विभाग मिला है। देखें मेयर इन काउंसिल की सूची एवं आबंटित विभाग :

हितानंद अग्रवाल- लोक कर्म विभाग

भानुमति जायसवाल- पर्यावरण विभाग

अजय गोंड़- संस्कृति पर्यटन विभाग

फिरत राम साहू- जल-कार्य विभाग

धनकुमारी गर्ग- मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग

उर्वशी राठौर- महिला एवं बाल विकास विभाग

ममता यादव- गरीबी उपशमन विभाग

अजय कुमार चन्द्रा- अग्निशमन एवं विद्युत संधारण विभाग

सरोज शांडिल्य- उद्यानिकी विभाग

Related Articles

Back to top button