National
SECR : गोंदिया- छपरा के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर, 06 मार्च। होली के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन (Holi special train) का परिचालन किया जाएगा। यह गोड़ी गोंदिया और छपरा के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 08863/08864 12 मार्च, 2025 को गोंदिया से छपरा के लिए रवाना होगी एवं 13 मार्च, 2025 को छपरा से गोंदिया के लिए रवाना होगी। देखें समय सारणी :