StateFeatured

Chhattisgarh : 5 IAS के प्रभार में फेरबदल, दो जिले के कलेक्टर बदले गए

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होते ही प्रशासकि अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है

Chhattisgarh : रायपुर, 05 मार्च। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होते ही प्रशासकि अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। दुर्ग एवं धमतरी जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

अभिजीत सिंह, भा.प्र.से. (2012). विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा अति. प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सचिव, लोक सेवा आयोग को कलेक्टर, जिला-दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है।

अबिनाश मिश्रा, भा.प्र.से. (2018), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर को कलेक्टर, जिला-धमतरी के पद पर पदस्थ किया गया है।

सुश्री रेना जमील. भा.प्र.से. (2019), उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

विश्वदीप, भा.प्र.से. (2019), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कुमार विश्वरंजन, भा.प्र.से. (2020), चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिप्स को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Back to top button