स्व. बंसीलाल महतो की जयंती पर बालको में स्टेशनरी वितरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम

कोरबा | 30 जून 2025
कोरबा लोकसभा के पूर्व सांसद स्व. बंसीलाल महतो की जयंती के अवसर पर आज वार्ड क्रमांक 39 पार्षद तरुण राठौर के नेतृत्व में महिला मोर्चा बालको मंडल द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेक्टर-4 प्राइमरी स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी किट, कॉपी और चॉकलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाए गए। स्कूल के सामने स्थित उद्यान में वृक्षारोपण कर स्व. महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वृक्षारोपण को ‘हरियाली संकल्प’ के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प भी इस दौरान लिया गया।
इस अवसर पर पार्षद तरुण राठौर ने कहा, “बाबूजी ने हमेशा समाज की सेवा और गरीबों की मदद को प्राथमिकता दी। आज उनका जीवन दर्शन हमारे लिए प्रेरणा है।”
कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना रूनिझा, हेमलता निर्मलकर, रेणु प्रसाद, मीणा भैसारे, रंजीत मौर्य, मीणा मांझी, मंजू ठाकुर, कल्याणी दुबे सहित अन्य महिला कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
यह आयोजन स्व. बंसीलाल महतो के जनसेवा मूल्यों और उनके सामाजिक सरोकारों को जनमानस में जीवंत बनाए रखने का प्रयास रहा।