ChhattisgarhNews

वार्ड 39 में विकास की रौशनी: पार्षद तरुण राठौर की पहल रंग लाई, BALCO CSR से स्ट्रीट लाइट परियोजना शुरू

कोरबा | IP News

“वादा किया था, निभा रहा हूँ।”

वार्ड 39 के पार्षद तरुण राठौर ने एक और जनहितकारी कार्य को साकार किया है। उनकी सतत पहल और पत्राचार के फलस्वरूप, BALCO CSR के सहयोग से रिस्दा पुल से परसाभाठा चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आज भूमि पूजन के साथ विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।

यह क्षेत्र लंबे समय से रात्रिकालीन अंधेरे और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से जूझ रहा था। पार्षद राठौर ने न केवल इस समस्या को गंभीरता से लिया, बल्कि CSR विभाग से लगातार संवाद करते हुए इसे प्राथमिकता पर रखा।

भूमि पूजन के दौरान श्री राठौर ने कहा:

“यह केवल लाइट लगाने का कार्य नहीं है, यह हमारे वार्ड में सुरक्षित और विकसित भविष्य की नींव है। आने वाले समय में हम और भी विकास कार्य शुरू करेंगे।”

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पार्षद के प्रयासों की सराहना की। BALCO CSR की भूमिका को भी राठौर ने खुले दिल से सराहा।

इस परियोजना के पूरा होने से रात्रि के समय सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और दुर्घटनाओं की आशंका में कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button