NationalFeatured

ATM से पैसा निकालने, बैलेंस चेक करने पर अब ज्‍यादा लगेगा चार्ज…

1 मई से एटीएम इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्ज बढ़ जाएंगे

एक मई से एटीएम (ATM) इस्तेमाल करने वालों को थोड़ा ज्‍यादा पैसा देना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

इसका मतलब है कि अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं या बैलेंस चेक करते हैं तो आपको ज्‍यादा चार्ज लगेगा। व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स के कहने पर और आरबीआई की मंजूरी के बाद ये बदलाव होने जा रहा है।

1 मई से एटीएम इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्ज बढ़ जाएंगे। कैश निकालने का चार्ज 17 रुपये से बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। बैलेंस चेक करने का चार्ज 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो जाएगा। ये चार्ज तब लगेंगे जब आप महीने में मिलने वाली मुफ्त लिमिट खत्म कर लेंगे। मेट्रो शहरों में पांच और नॉन-मेट्रो शहरों में तीन मुफ्त ट्रांजैक्शन मिलते हैं।

यह बढ़ोतरी आरबीआई की मंजूरी से की गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के एक प्रस्ताव पर यह आधारित है। व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स फीस बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे थे। उनका कहना था कि पुरानी फीस से बढ़ते खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है।

क्‍या कहते हैं नए नियम?

  • कैश निकालने का चार्ज : 17 रुपये → 19 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन
  • बैलेंस इंक्वायरी फीस : 6 रुपये → 7 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

Related Articles

Back to top button