सतीश शाह : टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में किडनी फेलियर के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली। ’साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई के किरदार ने उन्हें हर घर का पसंदीदा चेहरा बना दिया था।
पीयूष पांडे : भारत के विज्ञापन उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक, पद्मश्री पीयूष पांडे, 24 अक्टूबर को मुंबई में चल बसे। 70 वर्षीय पांडे ने ’मिले सुर मेरा तुम्हारा’ और ’दो बूंद जिंदगी की’ जैसे ऐतिहासिक कैंपेन तैयार किए थे। उनके निधन से भारतीय विज्ञापन जगत में एक युग का अंत हो गया।
असरानी : ’शोले’ के मशहूर जेलर और कॉमेडी के बादशाह गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पांच दशकों से अधिक लंबे करियर में असरानी ने 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था।
ऋषभ टंडन : 21 अक्टूबर को संगीतकार और गायक ऋषभ टंडन, जिन्हें ’फकीर’ नाम से जाना जाता था, दिल का दौरा पड़ने से चल बसे। महज 36 वर्ष की उम्र में उनका यूं जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।
पंकज धीरा : ’महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए पंकज धीर का 15 अक्टूबर को 68 वर्ष की उम्र में कैंसर से लड़ाई के बाद निधन हुआ। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके बेटे निकिल धीर ने पिता को “सच्चा योद्धा” बताया।
मधुमती : इसी दिन, 15 अक्टूबर को, 87 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री और डांसर मधुमती ने भी अपने घर पर अंतिम सांस ली। वह अपने जमाने की सर्वश्रेष्ठ नर्तकियों में से एक थीं और हिंदी सिनेमा में डांस को नई पहचान दी थी। ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं